वाराणसीः पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों में सैंपलिंग तेज, सैकड़ों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई

वाराणसीः पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों में सैंपलिंग तेज, सैकड़ों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई









कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि के बाद बजरडीहा और गंगापुर में स्वास्थ्य विभाग की भी सक्रियता बढ़ गई है। गंगापुर में मृत पॉजिटिव मरीज के परिवार से जुड़े नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि बजरडीहा में चिह्नित महिला के परिजनों की सोमवार को सैंपलिंग होगी। दोनों संवेदनशील स्थानों पर 503 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई है। वहीं, गंगापुर में 198 और बजरडीहा में 52 लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। 


बजरडीहा में कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के आस-पास के 13 घरों के अलावा गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। 305 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग हुई। उनमें 52 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन कराते हुए उन्हें घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। इसके अलावा घरों में निरुद्ध किए गए लोगों को 14 दिनों तक रखी जाने वाली जरूरी सावधानियों की जानकारी दी गई। 


गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान के आसपास के 120 घरों व आसपास सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के साथ फागिंग भी करायी गयी। यहां आराजी लाइन सीएसची के अधीक्षक डॉ. वाईबी सिंह एवं उनकी टीम के साथ जिले की टीमों ने काम किया। पॉजिटिव मरीज के परिवारीजन तथा उसके निकट संपर्क में आने वाले नौ व्यक्तियों का नमूना लिया गया। 


संक्रमण के साथ ही पुलिस की चुनौतियां बढ़ रहीं
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ ही पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ने लगी हैं। जिन-जिन इलाकों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उनके निवास स्थल के साथ ही पूरे इलाके को सील किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी साथ लगी हुई है। शुरुआत में एक, फिर दो पॉजिटिव केस आने पर पुलिस को दो ही इलाकों को सील करना पड़ा था।
शुरुआत में 21 मार्च को केवल फूलपुर के चितौरा गांव में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, इसके बाद पूरे गांव को सील किया गया। इसी बीच शिवपुर के छतरीपुर इलाके से पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहां का इलाका सील कर लोगों की जांच कराई गई। इन दो मरीजों के मिलने के बाद स्थितियां तब बिगड़ीं, जब जमात और देवबंद से आये कई लोग पॉजिटिव मिलने लगे। बुधवार देर रात जमात से आये लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अगले दिन शुक्रवार रात में तीन लोगों के पॉजिटिव आने के बाद मदनपुरा और लोहता को सील किया गया था। इसी बीच दो और के पॉजीिटिव आने के बाद अब बजरडीहा और गंगापुर इलाके को सील करना पड़ा। अब चारों इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा के बाद तीन-तीन शिफ्ट में करीब चार सौ पुलिसकर्मी तैनात हैं।


असहायों की मदद से लेकर अन्य कई जिम्मेदारियां पुलिस पर
पुलिस पर इस समय कानून व्यवस्था बनाये रखने से लेकर कोरोना के संक्रमण प्रसार को रोकने तक की जिम्मेदारी है। जनता कर्फ्यू के दिन के बाद से जिले में लॉकडाउन है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही जिले में पहला संक्रमित मरीज मिलने से पुलिस सक्रिय हो गई थी। इसके बाद से अब तक लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने से लेकर पुलिस-पब्लिक अन्नापूर्णा बैंक के जरिये असहायों और गरीबों तक राशन-भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है। अब पाजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा के बाद इसके संक्रमण को रोकने की चुनौती भी।


पुलिस लाइन में रिजर्व जवानों की लग रही ड्यूटी
थानों पर तैनात अतिरिक्त फोर्स के अलावा कोरोना में ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन में रिजर्व 1300 जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिन इलाकों से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, यहां से ड्यूटी के लिए जवानों को भेजा जा रहा है। तीन-तीन शिफ्ट में रोटेशन के अनुसार ड्यूटी लगाई जा रही है।


सभी का हो रहा नियमित टेस्ट
संक्रमित इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को खुद को बचाने की भी चुनौती है। पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ ही सभी का रुटीन चेकिंग की जा रही है। एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग रोजाना कराई जा रही है।