नाबालिग बहन ने ही की थी भाई की हत्या

नाबालिग बहन ने ही की थी भाई की हत्या


थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव में 14 वर्षीय प्रियांशु की हत्या का खुलासा खुटहन पुलिस ने शुक्रवार को किया। पुलिस के अनुसार प्रियांशु की हत्या उसकी सगी नाबालिग बहन ने ही लड़ाई करने और फोन छीनने पर गुस्से में आकर किया था। बहन ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने चालान कर किशोरी को बाल न्यायालय भेज दिया है। वहीं हत्या के खुलासे के बाद गांव में हर तरफ चर्चा होती रही।


खुटहन थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के अनुसार किशोरी ने बताया कि फोन पर किसी युवक से बात करती थी। इस बात की जानकारी प्रियांशु को हो गई थी और वह उस पर नजर रख रहा था। इस कारण उसे हमेशा डर लगता था कि वह कहीं उसकी बातों को घर वालों से ना बता दें। घटना वाले दिन भी वह मोबाइल पर एक दोस्त से बात कर रही थी। इसी बीच वहां प्रियांशु आ गया और मोबाइल छीनने लगा। इसको लेकर दोनों मे मारपीट हो गई। वहीं पड़ा एक ईंट का टुकड़ा उठाकर किशोरी ने जोर से प्रहार कर दिया। चोट लगने से प्रियांशु बेहोश होकर गिर गया। किशोरी ने डर से उसे खंडहर में घसीट कर ले गई। मिट्टी की दीवार के पास सुलाकर उसके ऊपर मिट्टी, लकड़ी और ऊपली से ढ़क दिया।


12 फरवरी को गांव निवासी सूबेदार यादव का पुत्र प्रियांशु घर से लापता हो गया था। खोजबीन के बाद परिजनों ने 15 फरवरी को अपहरण का केस दर्ज कराया। 19 फरवरी को प्रियांशु का शव घर के ही खंडहर में मिला। पीएम रिपोर्ट में चोट से मौत की पुष्टि हुई।


फोन की जांच में हुआ खुलासा


शव मिलने के बाद पुलिस का खोजी कुत्ता घर के अंदर ही चक्कर लगाता रहा। वहीं घटनास्थल की भौगोलिक स्थिति देखकर आशंका हो गई थी कि घर का ही कोई हत्यारा है। इसके बाद पुलिस ने जब सभी लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो बड़ी बहन पर शक हुई। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो किशोरी ने सारी सच्चाई बता दी। पुलिस के खुलासे के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा होती रही।